You are currently viewing Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense

Present perfect continuous Tense. Learn in 4 easy ways in Hindi with examples and use of “Since” and “For” with exercises in Hindi. We have already done a few Tenses such as Simple present tense, present Continuous Tense, past continuous Tense etc. 

Present Perfect Continuous Tense

यह वो Tense है जिसका संबंध past से होता है, मतलब ऐसा काम जो past में शुरू हुआ था लेकिन वह काम अब भी जारी है, अब भी चल रहा है। जैसे,

मैं चार सालों से कार चला रहा हूं।

वह मंगलवार से यहां आ रही है।

हमलोग दो घंटों से इन्तजार कर रहे हैं।

तो इससे पहले कि हम आगे बढे हमें एक और चीज़ के बारे में जानना पड़ेगा। और वह चीज़ है since और for, जो इस Present perfect continuous tense का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Use of Since and For

नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है कि कब since और For का प्रयोग किया जाता है।

Present Perfect Continuous Tense
Since and for

 

1. Since (से) – को निश्चित समय (point of time) के पहले use करते हैं।

2. For (से) – को अनिश्चित समय (period of time) के लिए प्रायोग करतें हैं।

1) positive sentence structure of present perfect continuous tense

{ Sub + have / has + been + V⁴ + obj + since / for + time }

Examples:

वह एक सप्ताह से नौकरी कर रहा है। He has been doing a job for a week.

मैं दो घंटों से कंप्यूटर चला रहा हूं। I have been operating a computer for two hours.

वह चार बजे से खाना पका रही है। She has been making food since 4 o’clock.

वे लोग जनवरी से स्कूल जा रहे हैं। They have been going to school since January.

Exercise – 1 

Translate into English:

वह कल से कोशिश कर रही है। मैं शनिवार से यहां काम कर रहा हूं। कल से वर्षा हो रही है। हमलोग सुबह से टीवी देख रहे हैं। बच्चा दस मिनट से दूध पी रहा है। वे लोग चार बजे से फ़ोन पर बातें कर रहे हैं। वह दस सालों से अखबार बेच रहा है। वह मार्च से बच्चों को पढ़ा रही है। वह बचपन से जमशेदपुर में रह रही है।मेरा दोस्त दो दिन से कहानी लिख रहा है। मदन सात बजे से क्रिकेट खेल रहा है। पिताजी एक घंटा से किताब पढ़ रहे हैं। मां 2011 से स्कूल में पढ़ा रही है। पंखा कल से घूम रहा है। लड़की सोमवार से मंदिर जा रही है।

Use of How Long – कब से ?

How long को जिसका अर्थ होता है “कब से” हम present perfect continuous tense में सवाल पूछने के लिए करते हैं। तो इसका बनावट और उदाहरण देखते हैं।

{ How long + have/ has + sub + been + V⁴ + obj + ? }

Examples:

तुम झारखंड में कब से रह रहे हो ? How long have you been living in Jharkhand ?

आप अंग्रेजी कब से सीख रहे हो ? How long have you been learning English ?

बच्चा कब से रो रहा है ? How long has a baby been crying ?

रोहित कब से बाहर दौड़ रहा है ? How long has Rohit been running outside ?

वह कब से सवाल पूछ रही है ? How long has she been asking a question ?

Exercise – 2

वह कब से बहस (argue) कर रही है ? वे लोग कब से सो रहे हैं ? लड़का कब से संघर्ष (struggle) कर रहा है ? मीरा कब से नाच रही है ? मेहमूद कब से चिल्ला (shout) रहा है ? तुम्हारा भाई कब से किताब पढ़ रहा है ? आदमी कब से झूठ बोल रहा है ? औरत कब से गपशप (gossip) कर रही है ? लालू कब से भाषण दे रहे हैं ? किसान कब से खेत (field) में काम कर रहा है ? वह कब से आवेदन पत्र लिख रहा है ? आप कब से सोच रहे हैं ? हमलोग कब से बर्दाश्त (tolerate) कर रहे हैं ? नौकर कब से शीशा पोछ (wipe) रहा है ?

Spread the love